Aero India Show से पूरी दुनिया देखेगी “भारत का दम”
Aero India Show 2023: बेंगलुरु में 13 फरवरी से शुरू होने जा रहे ‘एयरो इंडिया शो’ से पूरी दुनिया भारत का दम देखेगी. शो का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. ‘एयरो इंडिया शो’ में एक भारतीय मंडप होगा, जो इस क्षेत्र में भारत के विकास को प्रदर्शित करेगा. भारत का हल्का लड़ाकू विमान तेजस भारतीय मंडप में आकर्षण का केंद्र होगा. शो के दौरान हवाई करतबों के अलावा बैठकें और सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे.
इस दौरान लोगों को हवाई प्रदर्शन और करतब देखने को मिलेंगे. ‘एयरो इंडिया’ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 109 विदेशियों समेत 807 प्रदर्शक येलहंका में वायुसेना स्टेशन पर आयोजित होने वाले ‘एयरो इंडिया शो’ में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को शो का उद्घाटन करेंगे. शो के दौरान कई लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर प्रदर्शन करेंगे.
एयरो इंडिया में इंडिया पवेलियन में 5वीं पीढ़ी के उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान, एलसीए मार्क 2 और नेवल ट्विन इंजन डेक-आधारित फाइटर जेट सहित भारत के भविष्य के स्वदेशी विमानों के मॉडल प्रदर्शित किए गए. सभी विमान विकास के विभिन्न चरणों में हैं.
PM MODI बोले अब घोटाले नही बल्कि हो रहा विकास
बेंगलुरु में एयरो इंडिया में इंडिया पवेलियन के बाहर भारतीय सेना के रंगों में रंगा भारत में निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ’प्रचंड’. इस साल होने वाले एयरो शो में सेना के वरिष्ठ अधिकारी हेलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे. एलसीएच को पिछले साल रक्षा बलों में शामिल किया गया था.
भारतीय सेना के अधिकारी कैप्टन राजोरसाद द्वारा विकसित एक स्वदेशी रूप से विकसित उत्पाद ’विद्युत रक्षक’ को बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले इंडिया पवेलियन में प्रदर्शित किया जा रहा है.
ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने भारत मंडप में ब्रह्मोस एनजी मिसाइल के साथ ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एयर-लॉन्च संस्करण के मॉडल का प्रदर्शन किया.