आगरा में एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार का अचानक टायर फटने से कार पलट गई। हादसे में दूल्हे के भाई सहित पांच की मौत हो गई। जबकि तीन की हालत नाजुक है। इस कार में बारात नोएडा से देवरिया जा रही थी।
जानकारी के अनुसार आगरा में कुबेरपुर कट के पास एक्सप्रेसवे पर चलती कार का टायर फट गया। हादसे में दूल्हे के भाई सहित पांच युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग ग्रेटर नोएडा से देवरिया बरात में जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कार्य है। खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। मृतकों की पहचान नोएडा निवासी चंदन कुमार (32), बिहार के सुदेश कुमार (28), संजीव शर्मा (30), प्रवीण (30) और पटना निवासी गौतम कुमार (25) की गई हैं। वहीं नोएडा के राहुल यादव और कुलदीप यादव, गाजियाबाद के अजय कुमार की हालात नाजुक बताई जा रही है।