हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी से गांवों में बाढ़ का खतरा बढ ा:सौरभ भट्ट  

ghaziabad news  हरियाणा स्थित हथिनी कुंड (ताजेवाला) बैराज से यमुना नदी में छोड़े गए अधिक जल के कारण जनपद गाजियाबाद के लोनी, बदरपुर, मीरपुर हिन्दू, पचायरा, इलायचीपुर, लुत्फुल्लापुर नवादा तथा अल्लीपुर गांवों में जलस्तर में भारी वृद्धि देखी जा रही है। संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है और राहत कार्यों को प्राथमिकता पर अंजाम दिया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी (वि/रा)  सौरभ भट्ट ने बताया कि राहत बचाव कार्यों के लिए संयुक्त टीम गठित की गई है। इस टीम में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) स्वयं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी लोनी  दीपक सिंघनवाल, तथा तहसीलदार डॉ. अरुण कुमार अग्रवाल शामिल हैं। टीम ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ से विस्थापित लोगों से संवाद स्थापित किया।


भट्ट ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लगभग 250 लोगों के लिए रोजाना भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं, साथ ही सभी के लिए शुद्ध पेयजल एवं बच्चों हेतु दूध की समुचित व्यवस्था की गई है। राहत शिविरों के पास चिकित्सा विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है, जहां जरूरतमंदों को क्लोरीन, जिंक, पेरासिटामोल और ओआरएस आदि मुहैया कराए जा रहे हैं। आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए एम्बुलेंस तैनात की गई है। प्रशासन मवेशियों की देखरेख को लेकर भी सजग है और उनके लिए पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध कराया जा रहा है। यमुना का जलस्तर इस समय 211.75 मीटर रिकॉर्ड किया गया है, जो सतर्कता के स्तर के समीप है।
अपर जिलाधिकारी सौरभ भट्ट ने स्पष्ट किया कि स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है। अधिकारी लगातार तटबंध पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन, राजस्व और सिंचाई विभाग के अधिकारी दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं।आवश्यकतानुसार और भी राहत उपाय तत्परता से लागू किए जाएंगे।

यहां से शेयर करें