इंतजार खत्मः अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ट्रायल रन

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट यानी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट कब उड़ेगी, इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। आज यानी सोमवार से जेवर एअरपोर्ट पर ट्रायल रन शुरू होने जा रहा है। यहाँ फ्लाइट लैडिंग भी करेगी और आप में टेकआॅफ भी करेंगी। दिल्ली से पहला कमर्शियल विमान 10 मिनट के अंदर एयरपोर्ट के फ्लाइंग ज़ोन में पहुंचेगा और उपकरणों समेत अन्य संसाधनों की जांच के लिए हवा में ही उड़ता रहेगा। ताकि पता चल सके कि दिशा, एयर ट्रैफिक सिगनल आदि काम कर रहे है या नही। इसके बाद क्रू मेंबर के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का विमान रनवे पर पहली बार लैंड करेगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट के इतिहास में दर्ज हो जाएगा। जेवर एयरपोर्ट अब पूरी तरह तैयारी की ओर बढ़ चुका है। इस बड़ी उपलब्धि से पहले संडे के दिन धूल मिट्टी न उड़े जल छिड़काव भी किया गया।

6 फरवरी के बाद हो सकेगी टिकट बुक

एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर यदि आप कहीं जानना चाहते हैं तो 6 फरवरी से यहाँ टिकट बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। नायल के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि आज पहली बार विमान उतरेगा। एएआई का विमान करीब डेढ़ घंटे तक सभी उपकरणों व रडार सिस्टम की जांच भी करेगा। एरोड्रम लाइसेंस के लिए डीजीसीए को विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी।

 

यह भी पढ़े : Health Tips: पेट की चर्बी से परेशान है तो जरा इस नुस्खे को अपनाएं, हो जाएंगी छू मंतर

यहां से शेयर करें