बदमाशों ने सीमेंट कारोबारी अचल सिंघल का दिनदहाड़े किया अपहरण
Modinagar news : बिसोखर रोड पर बुधवार को दिनदहाड़े सीमेंट कारोबारी अचल सिंघल (24) का हथियार बंद तीन बदमाशों ने अपहरण कर लिया। वैगनआर कार की डिग्गी में अचल को बंदकर मेरठ की तरफ चल दिए। गनीमत रही कि डिग्गी लाक नहीं हुई, अचल ने कूदकर जान बचाई। घटना से नाराज व्यापारियों ने मोदीनगर कोतवाली में रोष जाहिर किया। चेतावनी दी यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
Modinagar news
कोतवाली क्षेत्र की संतपुरा कालोनी के शिवकुमार सिंघल कारोबारी हैं। उनके पास सीमेंट की एजेंसी है। आसपास के क्षेत्र में सीमेंट की सप्लाई करते हैं। बिसोखर रोड के पास किराना की दुकान भी है। बेटा अचल सिंहल इन दिनों दुकान संभाल रहा है। अगले महीने ही उनकी शादी है। रोजाना की तरह वह सुबह नौ बजे दुकान पर जाने के लिए घर से निकले थे। घर से सौ मीटर की ही दूरी पर एक वैगन आर कार खड़ी थी। वहां पहुंचते ही कार से दो आरोपी निकले और अचल को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। एक आरोपी ने डिग्गी खोली और पिस्टल के बल पर अचल को डिग्गी में बंद कर दिया। एक आरोपी चालक की सीट पर था। अचल को डिग्गी में डालकर तीनों आरोपी मेरठ की तरफ जाने लगे, लेकिन जल्दबाजी में उन्होंने डिग्गी लॉक नहीं की। जरा सी दूरी पर अचल डिग्गी खोलकर कूद गया और शोर मचाने लगा। आसपास के लोग आने लगे तो आरोपी कार की रफ्तार बढ़ाकर फरार हो गए। अचल ने कॉल कर स्वजन को बताया। थोड़ी ही देर में बिसोखर रोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने मामले की छानबीन की। तत्काल पांच टीमों का गठन किया गया। अचल से पूछताछ की गई। अचल ने बताया कि आरोपियों के पास पिस्टल थी। वे किसी को भी नहीं पहचानते हैं। अपहरण के दौरान हुई हाथापाई में उन्हें गुम चोट आई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी।
क्या कहते हैं एसीपी
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कार के नंबर के आधार पर आरोपियों को ट्रेस किया जा रहा है। अचल सुरक्षित है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
Modinagar news