नोएडा। किसी भी चोर को पकड़ने में पुलिस एड़ी चौटी का ज़ोर लगा देती है। ज़रा सोचिए जब चोर पुलिस को ही चकमा देकर थाने से भाग निकले तो वह कितना शातिर रहा होगा। दरअसल थाना सेक्टर 49 में एक चोर जाली काटकर पुलिस को भी सकते में डाल दिया है। जाली काट यह हवालात से फरार हो गया। इस संबंध में फ़िलहाल डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। चोर को उसके अलग अलग ठिकानों पर तलाशा जा रहा हैं। उसे बस स्टेड रेलवे स्टेशन आदि पर भी ढूढा जा रहा है।
यह भी पढ़े : Greater Noida के धूममानिकपुर और रूपवास में प्राधिकरण का चला बुलडोजर
मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 49 पुलिस ने बाइक चोरी कर के आरोप में बीती शाम सोनू पुत्र डालचंद भारद्वाज निवासी सेक्टर 22 नोएडा को गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो सोनू ने जैसे ही बाइक चोरी की उसे चंद घंटों बाद पकड़ लिया गया। जब गहनता से जांच की तो उसके ऊपर आधा दर्जन पहले भी मुकदमे पाएँ गए। बीती रात उसे थाने की हवालात में बंद कर दिया था। आज सुबह उसने पीछे बनी जाली काटी और वहाँ से भाग निकला। खास बात ये भी है थाने में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन चोर के भागने की भनक पुलिस को ज़रा नहीं लगी।