रेलवे की गलत सूचना से जननायक एक्सप्रेस के यात्रियों को करना पढ़ा दिक्कतो का सामना। दरभंगा जा रही ट्रेन को निर्धारित रूट सीतापुर होकर जाने के लिए रवाना किया गया,मगर रोजा में अचानक ट्रेन को लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया। ब्रांच लाइन की बजाय मेन लाइन(लखनऊ) को रवाना होते देख ट्रेन में सवार लोग भी चकरा गए। ट्रेन चालक को सीतापुर के लिए कॉशन मिला था। इस दिक्कत के चलते ट्रेन में बैठे लोगो को सीतापुर और बुढ़वल ही उतरना पड़ा।
रेल संचालन में चूक का अनोखा मामला जननायक एकसप्रेस(15212) ट्रेन का है। अमृतसर से दरभंगा जा रही ट्रेन को मुरादाबाद से ही सीतापुर का रूट(कॉशन) मिला। ट्रेन के पापर रूट(निर्धारित रूट) रोजा से सीतापुर,बुढ़वल और मनकापुर के यात्री भी सवार हो गए। यात्रियों की मानें तो मुरादाबाद और बरेली में ट्रेन के सीतापुर जाने की घोषणा भी की गई मगर ट्रेन जब रोजा पहुंची तो उसे रूट बदले की तैयारी करवाई गई। रेलवे की मानें तो ट्रेन के ब्रांच लाइन(सीतापुर) की बजाय मेन लाइन (लखनऊ) की ओर रवाना करने का सिग्नल मिल गया।
ट्रेन के लखनऊ जाने के लिए सिग्नल देख यात्री भी परेशान हो गए। खुद ट्रेन चालक-सहायक चालक भी सिग्नल देख गफलत में रह गए। असल ट्रेन को सीतापुर जाने का कॉशन मिला था। ट्रेन यहां रूकी रही। बाद में ट्रेन के डायवर्जन के चलते सवार यात्रियों को रोजा में ही उतरना पड़ा। इसमें सीतापुर,बुढ़वल और मनकापुर आदि के यात्रियों को भी परेशानीयों का सामना करना पड़ा। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि बुढ़वल में एनआई का वर्क चल रहा है,इसलिए ट्रेन को आठ अक्तूबर को शाहजहांपुर-सीतापुर-गोड़ा की बजाय शाहजहांपुर से लखनऊ की ओर चलाने के आदेश दिए गए थे। पर गलती से ट्रेन को सीतापुर रूट का मैसेज दे दिया गया था।
Read Also:https://jaihindjanab.com/ed-raids-on-aam-aadmi-party-mla-amanatullahs-premises-begin-today/