firozabad news गांव कटेना में चरागाह की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। जिस पर शिकोहाबाद तहसीलदार राखी शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को क्षेत्रीय लेखपाल के साथ कटेना पहुँची जहां पर उन्होंने चारागाह की भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाकर चरागाह की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। तहसीलदार राखी शर्मा ने गुरुवार दोपहर गांव कटैना में पहुंची। जहां उन्होंने पहले तो चारागाह की भूमि की पैमाइस कराई। लेखपाल योगेंद्र कुमार व क्षेत्रीय, लेखपाल मनोज कुमार द्वारा तहसीलदार अपने सामने सीमांकन कराकर पुलिस बल व पंचायत सचिव की उपस्थित में कब्जा मुक्त कराकर उसकी मेड़बंदी कराई गई ।