सभी के हित में लिया गया सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला सराहनीय : पंडित रवि शर्मा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 22 आर डब्लू ए के संरक्षक और ब्राह्मण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक पंडित रवि शर्मा ने सार्वजनिक स्थल जैसे अस्पताल, शैक्षिक संस्थान, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन इत्यादि से आवारा कुत्तों को तुरंत हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस फैसले के अमल में लाए जाने के बाद कोई भी मां-बाप निश्चिंत होकर अपने बच्चों को ऐसी जगह पर अकेला भी जाने दे सकते हैं। एक बेटे को अपने बुजुर्ग मां-बाप की कम चिंता होगी। क्योंकि आवारा कुत्ते अपना शिकार या तो मासूम बच्चों को बनाते हैं या फिर बुजुर्गों को। सोशल मीडिया के माध्यम से कई बार दिल दहला देने वाली वीडियो सामने आई है जिसमें आवारा कुत्ते मासूम बच्चों को नोचते हुए दिखाई देते हैं।
हालांकि इस फैसले के बाद कुछ सामाजिक संस्थाओं की नींदें उड़ गई है और वह इसकी खिलाफत कर रहे हैं जिसमें मेनका गांधी भी एक प्रमुख नाम है। श्री शर्मा ने कहा कि जिस पर बितती है उसको पता चलता है। एक गरीब आदमी जो बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का भरण पोषण करता है यदि उसके बच्चे को कुत्ता काट ले तो वह क्या करे उसके सामने एक बहुत बड़ा संकट सा लगता है। और यदि वह जानकारी के अभाव में बच्चे का इलाज नहीं कराता है तो उसे अपने बच्चों से भी हाथ धोना पड़ता है। और यही कुत्ते अगर किसी बुजुर्गों को अपना निशाना बनाए तो उसकी समस्या बहुत ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि कुत्तों से बीच बचाव में गिरने आदी से उनकी हड्डियां भी टूट सकती हैं। जो काम सरकार का था वह भी अब कोर्ट कर रही है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश बहुत ही सराहनीय है। शैक्षिक संस्थानों और अस्पतालों से आवारा कुत्ते हटाने चाहिए यह आदेश आम जनता के लिए सुकून की खबर है।
यदि किसी संस्था अथवा डॉग लवर को यह आदेश पसंद नहीं आ रहा हो तो वह इन आवारा कुत्तों को अपने घर में पाल ले।
सड़क पर कुत्ते को रोटी देना और घर में पालने में बहुत अंतर है। 2 मिनट के लिए कोई भी दिखावा कर सकता है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश सभी बहरूपियों के अक्ल ठिकाने लगा देगा।

 

यह भी पढ़ें: महर्षि यूनिवर्सिटीः दो छात्र गुटों जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

यहां से शेयर करें