उपजिलाधिकारी ने रजवाहों का किया निरीक्षण

modinagar news  एसडीएम ने राजवाहा लैफ्ट भोला व माईनर तिबडा रोड व खंजरपुर माईनर तथा मानकी माईनर तथा भटजन राजवाहा व अमराला माईनर का निरीक्षण किया गया।
सहायक अभियंता देवन्द्र सिंह को तिबडा माईनर व अमराला माईनर में पानी र्प्याप्त मात्रा में छोड़ने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण में अमराला माईनर एंव मानकी माईनर की सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई।
उन्होंने सहायक अभियंता देवन्द्र सिंह को माईनर की सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।

यहां से शेयर करें