बैकवर्ड स्किपिंग में रिकॉर्ड बनाने वाली छात्रा पुरस्कृत 

shikohabad news : मोहल्ला बोझिया स्थित टेक्स वे किदो ए मेमोरी बेस प्ले स्कूल की 5 वर्षीय छात्रा बेबी अंशु ने वर्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में बैकवर्ड स्किपिंग के 54 सेकंड में 100 राउंड पूरे कर एक रिकॉर्ड बनाया है । विद्यालय से राजस्थान प्रांत के अजमेर में 10 बच्चे गए थे। जहां सभी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । छात्रा के प्रदर्शन ने नगर का नाम रोशन कर दिया है । प्रतिभाग करके वापस लौटने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया , जिसमे अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ने छात्रा को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस  अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर गगन कठेरिया व अश्वनी कठेरिया ने कहा कि छात्रा ने एक वर्ड रिकॉर्ड बनाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। आगे भी वह बच्चों को प्रोत्साहित करते रहेंगे । इस दौरान चांदनी, सुमित्रा, अभिनय, अजय आदि शिक्षकगण मौजूद रहे ।
यहां से शेयर करें