जिले की मिट्टी को अमृत कलशों से भेजा गया लखनऊ व दिल्ली
1 min read

जिले की मिट्टी को अमृत कलशों से भेजा गया लखनऊ व दिल्ली

Firozabad news :  पालीवाल हॉल में जिलास्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन हर्षउल्लास के साथ किया गया, जिसके अंतर्गत भव्य अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा को जनप्रतिनिधियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। यात्रा के आगे आगे स्कूली बच्चे, नेहरू युवा केंद्र के युवा और भारत स्काउट एंड गाइड के युवा रहे । सासंद डा. चन्द्रसैन जादौन, सदर विधायक मनीष असीजा व मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका नगर पंचयत चेयरमैनो ने पालीवाल हॉल में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया ।
इस मौके पर सदर विधायक मनीष असीजा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है कि जिस मिट्टी में पले, बढ़े हमारे वीर सपूतों, अमर शहीदों ने भारत माता की रक्षा के लिए खुद को देश पर न्यौछावर किया है। राजधानी दिल्ली तक पहुॅचाने का सौभाग्य मिल रहा है, जो दिल्ली में 75 हजार वृक्षारोपण के साथ बनायी जाने वाली अमृत वाटिका का पवित्र अंश होगा। क्षेत्रीय सासंद डा0 चन्द्रसैन जादौन ने कहा कि ह्यह्यमेरी माटी-मेरा देशह्णह्ण अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का यह आयोजन सम्पूर्ण जनपदवासियों एवं देशवासियों का मिट्टी का नमन, वीरों का वन्दन एवं देश भक्ति की भावना के साथ भारत माता एवं देश का सिर ऊॅचा रखने वाले वीर क्रान्तिकारियों को याद करने का पवित्र मिशन है । कार्यक्रम में महापौर कामिनी राठौर ने मेरी मांटी मेरा देश की सभी को हाथ उठाकर शपथ दिलाई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंह , भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार , नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, नगर पालिका नगर पंचायतों के चेयरमेन व ब्लॉक प्रमुख आदि उपस्थित रहें।

Firozabad news :

यहां से शेयर करें