ghaziabad news शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल, गाजियाबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय अंतर्विद्यालय सांस्कृतिक उत्सव “क्रियो-2025” के दूसरे दिन का शुभारंभ आज उत्साह, सृजनात्मकता और सांस्कृतिक रंगों के साथ हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, एग्जीक्यूटिव हेड, सुसन होम्स ने सभी प्रतिभागियों और उनके स्कूलों को बधाई देते हुए कहा, कि क्रियो केवल प्रतियोगिता नहीं, एक अन्वेषण है, जहां छात्र अपनी कल्पनाशक्ति, लचीलापन और नवाचार से कुछ नया रचते हैं। दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण रहे, डांस, नाटक, काव्य-पाठ, फोटोग्राफी, आर्ट वर्कशॉप्स और विविध रचनात्मक गतिविधियां , जिनमें देशभर के प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
-प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख विद्यालय:
इनविक्टिस इंटरनेशनल स्कूल (अमृतसर), सनबीम स्कूल (वाराणसी), ऋचमंड पब्लिक स्कूल (दिल्ली), रिनायंस स्कूल (बुलंदशहर), सेठ आनंदराम जयपुरिया, खेतान वर्ल्ड स्कूल, गुरुकुल झ्र द स्कूल, डीएलएफ साहिबाबाद, न्यू एरा पब्लिक स्कूल, सन वैली इंटरनेशनल, डीपीएसजी वसुंधरा, चै. छबीलदास, वनस्थली पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स, श्रीराम ग्लोबल (ग्रेटर नोएडा) सहित अनेक विद्यालय।
-प्रतियोगिता में विजेता ये विधालय रहे
ड्रामेटिक परसोना प्रतियोगिता में विजेता विद्यालय इनविक्टस इंटरनेशनल स्कूल, अमृतसर, वर्ड सर्च,विजेता विद्यालय- नेहरू वर्ल्ड स्कूल व डीपीएसजी वसुंधरा , क्ले वंडर्स,विजेता विद्यालय-चै. छबीलदास पब्लिक स्कूल,फोटो फ्रेम,विजेता विद्यालय, सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा,शटर बग्स,विजेता विद्यालय-नेहरू वर्ल्ड स्कूल व वनस्थली पब्लिक स्कूल,डांस वर्क्स,विजेता विद्यालय-गुरुकुल झ्र द स्कूल, गाजियाबाद, एसडीजी हीरोज,विजेता विद्यालय- डीएवी डीएलएफ, गाजियाबाद पब्लिक स्कूल,गुरुकुल,भावाभिव्यक्ति,विजेता विद्यालय- सेंट जेवियर्स, गाजियाबाद, वी द पीयूपल ,विजेता विद्यालय-एपीजे नोएडा, डीएलएफ गाजियाबाद, गुरुकुल, वनस्थली,स्पैलविज ,विजेता विद्यालय- श्रीराम ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर नोएडा और मास्टर्स अनफ्रेम्ड प्रतियोगिता में विजेता विद्यालय नेहरू वर्ल्ड स्कूल व खेतान वर्ल्ड स्कूल रहा। दिन भर के कार्यक्रमों में छात्रों की रचनात्मकता, प्रस्तुति कौशल और टीम भावना देखते ही बनती थी। दर्शकों, निर्णायकों और स्कूल प्रतिनिधियों ने सभी प्रतिभागियों की उत्कृष्टता की सराहना की।

ghaziabad news

