फरवरी में होगा दूसरे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर शुभारंभ

नगर आयुक्त ने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने केदिए निर्देश
ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने वीरवार को निर्माणाधीन दूसरे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का औचक निरिक्षण किया।
नगर आयुक्त ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि फरवरी माह में दूसरे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ करें।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी मौजूद रहे। बता दें कि
नए बस अड्डे स्थित मल्टी लेवल कार पार्किंग के पीछे गाजियाबाद का दूसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निर्माण हो रहा है। करदाई संस्था सी एंड डी एस एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निर्माण कार्य कर रही है, आॅपरेशन थिएटर किचन एरिया डॉक्टर टीम के बैठने का स्थान स्टोर व अन्य रूम बनकर तैयार हो चुके हैं।

यहां से शेयर करें