1 min read

एओए अध्यक्ष पद को लेकर बवाल, हाइड पार्क सोसायटी के चले लाठी डंडे

Noida Hyde Park Society Case: कई सोसायटी में आजकल एओए अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहे है। इसी बीच हाइड पार्क सोसायटी में भी दो पक्षों में विवाद सामने आया है। रात को सोसायटी में अध्यक्ष पद को लेकर ही कहासुनी हुई थी। इस दौरान पुष्पेंद्र और दिनेश नेगी पक्ष के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि सोसायटी में तैनात सिक्योरिटी गार्डों ने दिनेश नेगी पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर दी।
सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। बातया जा रहा है कि इस दौरान एक पक्ष की तरफ से सोसायटी के सिक्योरिटी गार्डों ने डंडे बरसा दिए, जिसमें दो महिलाएं घायल हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

एडीसीपी नोएडा जोन आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि इस मामले में दो सिक्योरिटी गार्डों को हिरासत में लिया गया है और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। मारपीट में शामिल लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

 

यहां से शेयर करें

157 thoughts on “एओए अध्यक्ष पद को लेकर बवाल, हाइड पार्क सोसायटी के चले लाठी डंडे

  1. Mani rahnama is a canadian cheater! ShipShop is a marketplace, which is located in Armenia. The purpose of platform is to promote sellers activities and get chance buyers to simplify shopping …

  2. Mani rahnama is a canadian cheater! ShipShop is a marketplace, which is located in Armenia. The purpose of platform is to promote sellers activities and get chance buyers to simplify shopping …

Comments are closed.