Noida News: रोटरी क्लब ऑफ नोएडा ने बीते दिन यानी रविवार को समाज सेवा के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक पहल करते हुए कैटरेक्ट सर्जरी प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। इस परियोजना का उद्घाटन क्लब की अध्यक्ष अंशु अग्रवाल और अमिता मोहिंद्रू ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमिता मोहिंद्रू उपस्थित रहीं। मंच पर उनके साथ डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी आशा वालिया जी, डिस्ट्रिक्ट रेर राम गोबर जी, और असिस्टेंट गवर्नर विजयमाल पानी जी भी मौजूद रहे। क्लब के वरिष्ठ सदस्यों व सभी रोटेरियन ने कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। इस प्रोजेक्ट के तहत आने वाले चार महीनों में कुल 200 कैटरेक्ट सर्जरी निःशुल्क की जाएंगी। यह शल्यक्रियाएँ तिरुपति आई सेंटर में, डॉ. मोहिता और उनकी टीम के सहयोग से की जाएँगी।

क्लब अध्यक्ष अंशु अग्रवाल बोले
क्लब अध्यक्ष अंशु अग्रवाल ने कहा कि “यह प्रोजेक्ट हमारी उस सोच का प्रतीक है जिसके तहत रोटरी क्लब समाज के जरूरतमंद वर्ग तक रोशनी और आशा पहुँचाने का कार्य करता है। 200 सर्जरी के माध्यम से हम उन लोगों की जिंदगी बदल पाएँगे जिनकी दृष्टि धुंधली हो चुकी थी।” मुख्य अतिथि डीजी अमिता मोहिंद्रू ने इस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि “नोएडा क्लब की यह पहल पूरे जिले के लिए प्रेरणास्रोत है। यह कार्य समाज सेवा के असली मायने को सामने लाता है।”
यह भी पढ़ें: Dadri News: राम ने सात ताड़ों के पेड़ के पीछे से बाली का वध किया क्यो कि…

