राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण : नीरज त्यागी
1 min read

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण : नीरज त्यागी

modinagar news  शिक्षक ओरिएंटेशन प्रोग्राम को वरिष्ठ भाजपा नेता व संस्थान के चेयरमैन नीरज त्यागी ने संबोधित करते हुए कहा कि एक कुशल शिक्षक की भूमिका कैसे अदा कर सकते हैं और अपने छात्रों को उनके लक्ष्य प्राप्ति में मदद करते हुए किस प्रकार राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं।
नीरज त्यागी ने बताया कि किस प्रकार वे अपने विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श बन सकते हैं और उनसे एक आत्मीय जुड़ाव स्थापित करते हुए उनका चरित्र निर्माण कर सकते हैं। जिसकी आज के समय में अति आवश्यकता है।
कार्यशाला में अन्य शिक्षकों ने भी सक्रिय भूमिका अदा करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए और साथ ही चेयरमैन को यह विश्वास भी दिलाया कि हम अपने देश की इस गुरू शिष्य परंपरा को आगे बढाने के लिए वचन बद्ध हैं।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य अनुभूति सिंह, कोआॅर्डिनेटर डिंपल नायर व सभी शिक्षक मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें