नोएडा। नवयुवकों के सिर पर रेल बनाने का भूत सवार रहता है उसके लिए ये युवक सभी हदें पार करने से कोई पारी नहीं करते नोएडा में एक बार फिर से एक मामला सामने आया है जिसमे रईसजादे कार की छत पर चढ़ कर डांस कर रहे थे विडिओ वायरल हुआ और फिर हवालात पहुंचते ही हालत पतली हो गई आपको बता दें कि कुछ रहीसजादों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-31 का बताया जा रहा है। वीडियो में चार युवक शराब के नशे बीच सड़क पर कार में गाने बजाते हुए डांस कर रहे हैं। पुलिस ने वीडियो वायरल को संज्ञान में लेकर जांच कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कार भी जब्त की है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार रात सेक्टर-31 में कुछ युवक शराब की बोतल के साथ कार में गाना बजाकर बीच रोड पर डांस कर रहे थे। एक युवक की छत पर चढ़ा था। जब लोगों ने उन्हें रोका तो युवकों ने उन्हें हड़का दिया। युवकों ने पिता की ऊंची पहुंच का रौब झाडते हुए उन्हें धमकाया। इस बीच किसी ने युवकों का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद थाना सेक्टर-20 पुलिस हरकत में आई और चारों युवकों को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान पहचान हर्ष पांडेय, शिव गौतम, कासिम और आनंद के रूप में की है। चारों आरोपी ग्राम निठारी, थाना सेक्टर-20 नोएडा में रहते हैं। चारों आरोपी मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं। सूत्रों से पता चला है कि इनमें से एक युवक के पिता के सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी से बरामद सियाज कार को भी जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है इस युवक ने अपने पिता के नाम की धमकी देते हुए इतना तक कह दिया था कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे। खैर अब पुलिस ने भी बता दिया कि कौन कायदे में है और कौन फायदे में है।