सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट चिंताजनक है

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने खोड़ा स्थित डॉ अंबेडकर पार्क में चलाया स्वच्छता अभियान, बोले
ghaziabad news  आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को गाजियाबाद के खोड़ा स्थित अंबेडकर पार्क में श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट चिंताजनक है। रिपोर्ट के अनुसार गंगा का पानी न पीने लायक है और न नहाने लायक। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से नमामि गंगे प्रोजेक्ट में खर्च किए गए 40 हजार करोड़ रुपए का हिसाब मांगा। महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर भी सांसद ने सरकार को घेरा।
उन्होंने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोग सनातन धर्म के अनुयायी थे। कई पीड़ित परिवारों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार को इस मामले पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
आप सांसद ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पार्कों में श्रमदान करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी और मोदी जी जो चाहें कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निमित यादव, जिला महासचिव शैलेश कुमार, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष छवि यादव, शिल्पी सचान,पंकज अवाना , विजय शर्मा, सतपाल सिसोदिया,रवीश कुमार , राहुल कलछीना,नरेंद्र सांवरिया, एडवोकेट सुमित देशबंधु, अशोक तोमर,राहुल भारती,वंदना भारद्वाज,पुष्प लता, रवि त्रिपाठी,कुशल गोयत ,डॉ आदित्य सिंह, सोनू मिश्रा, प्रेम पाल सिंह मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें