1 min read
नौशहरा पीड़ितों का मुआवजे को लेकर आज भी दिन धरना रहा जारी
Firozabad / Shikohabad news नौशहरा में पिछले सोमवार को हुए पटाखे के गोदाम में भीषण ब्लास्ट से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिसमे तीन गंभीर थे । मृतकों को चार चार लाख की मुआवजा राशि देने के बाद पीड़ितों में कम राशि शासन से देने तथा क्षतिग्रस्त मकानों के लिए मात्र 6500 रुपए दिए जाने की बात पर इस सभी लोगों में गुस्सा भड़क गया। इस दौरान पीड़ित पीड़ितों ने रविवार से धरना शुरू कर दिया था । पीड़ितों ने कहा कि शासन ने मुआवजा में भेदभाव किया है। शासन को पीड़ितों की मदद की राशि बढ़ानी चाहिए । अगर न्याय नही मिला तो वह मांगों के लिए बड़ा प्रदर्शन करेंगे ।
इधर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला संयोजक नरेंद्र पाल सिंह लल्लू के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा । जिसमे मृतकों को मुआवजा की राशि 50 लाख रुपए देने के अलावा मकानों के लिए मुआवजा राशि 5 – 5 लाख रुपए दिए जाने की मांग की गई है । इधर आज पीड़ितों से कोई भी अधिकारी या नेता मिलने के लिए नही पहुँचा। इस दौरान धरना पर बैठे लोगों का कहना था कि मकान के लिए मुआबजा उचित किया जाए। 1 लाख 20 हजार से एक कमरे का निर्माण नही हो पाएगा। मलवा हटाने में भी मजदूर लगाने पड़ेंगे। क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत के लिए शासन ने बहुत कम धन देने के लिए कहा है । महिलाओं ने भी धरनास्थल पर मांग की कि सरकार व प्रशासन उनकी मानवीय संवेदना को दिखाते हुए मदद दें ।