प्रोजेक्ट को लगा झटकाः नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक नही जा पाएंगी नमो भारत रेल

Namo Bharat Train:

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ग्रेटर नोएडा के रास्ते गाजियाबाद तक की सीधे जोड़ने वाली नमो भारत रेल की डीपीआर को भारत सरकार ने आपत्तियों के साथ लौटा दिया है। गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से नोएडा एयरपोर्ट के बीच के 72 किमी लंबे रूट और स्टेशन को लेकर फिर से विचार करने की सलाह भी दी गई है। इस प्रोजेक्ट को लेकर झटका लगा है। अब यूपी सरकार ने इन आपत्तियों के निपटारे की जिम्मेदारी एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को सौंपी है। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड केंद्र सरकार की सभी आपत्तियों के निपटारे के लिए इस प्रोजेक्ट के सभी हिस्सेदारों से रायशुमारी करेगा। इसमें स्टेशन और रूट को लेकर भी सुझाव मांगे गए हैं।
बता दें कि जेवर में एशिया का सबसे बड़े एयरपोर्ट जल्द ही शुरू होने जा रहा है। नमो भारत ट्रेन को गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक दौड़ाने के लिए 72.4 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक का खाका तैयार किया गया है। ट्रैक पर 22 स्टेशन के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था। केंद्र सरकार की ओर से इस परियोजना के डीपीआर को आपत्तियों के साथ लौटाया गया है।

अब केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि 20 हजार 763 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में ज्यादा से ज्यादा पब्लिक को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जानी चाहिए। राज्य सरकार की ओर से भेजे गए डीपीआर में पूरे 72 किमी ट्रैक को एलिवेटेड प्रस्तावित किया गया है। केंद्र ने इसमें कम आबादी वाले क्षेत्रों में भी एलिवेटेड ट्रैक पर और संभावनाएं तलाशने को कहा है। इससे इस परियोजना की लागत में भी कमी के आसार हैं।

नमो भारत के ट्रैक पर नही मिलेगी दूसरी ट्रेनों को जगह
दरअसल नामों भारत के ट्रैक पर दूसरी ट्रेन चलाए जाने का भी प्रस्ताव यमुना प्राधिकरण की ओर से बनाया गया था, लेकिन इस मामले में सामने आया है कि नामों भारत ट्रैक पर दूसरी ट्रेनों को जगह नहीं मिल पाएगी। इसमें मेट्रो सहित अन्य सेवाओं से लिंक करने पर सहमति बन सकती है। मगर, एक ट्रैक पर सेमी हाईस्पीड और धीमी रफ्तार की ट्रेन सेवाओं के संचालन की योजना पर भी आपत्ति की गई है। नॉलेज पार्क में मेट्रो को नमो भारत ट्रेन लिंक करेगी। सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के नॉजेल पार्क-5 तक प्रस्तावित एक्वा लाइन को एयरपोर्ट तक जाने वाली नमो भारत ट्रेन के लिंक कराने की योजना है। ऐसे में इस कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड आपत्तियों का निस्तारण करेगा।

 

यह भी पढ़े : यूपी में सिपाही भर्तीः अब दौड़ जनवरी में नही बल्कि इस महीने में होगी

यहां से शेयर करें