सीएम ग्रीड योजना को गति देने मे ंजुटा निगम, यूरीडा अधिकारी ले रहे हैं अपडेट
ghaziabad news नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शुक्रवार को सीएम ग्रीड योजनाओं को गति देने के लिए सभी निर्माण विभाग टीम को प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करने तथा विभागों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी ने बताया कि, सीएम ग्रीड योजना के तहत 40 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले मार्ग को निरंतर मॉनिटरिंग किया जा रहा है, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के बाहर से मोहन नगर चौराहे तक समस्त मार्किंग व अवस्थापना कार्य को पूर्ण किया जा चुका है, ग्रैप के बाद कार्य की रफ्तार बढ़ाई जाएगी’ सभी एजेंसियों के कार्य समय से पूर्ण हो, इस लिए विशेष समय अवधि का ध्यान रखा जा रहा है। ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक निर्धारित मानकों के अनुसार ही कार्य की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
यूरिडा से डिप्टी सीईओ एके श्रीवास्तव ने निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर मार्किंग व अवस्थापना सुविधा, अविलंब कार्य पूर्ण करने और निर्माण विभाग को निरंतर मॉनिटरिंग करने निर्देश दिए है।
ghaziabad news