इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का जीडीए को हस्तांतरण प्रक्रिया तेज 

ghaziabad news  इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन  को अब उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम  से लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए)को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। यह कदम हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निदेर्शों के अनुरूप उठाया गया है, जिसमें भवन के संचालन की जिम्मेदारी जीडीए को सौंपी गई है। जीडीए के प्रवक्ता रूद्र कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि जीडीए उपाध्यक्ष   अतुल वत्स के दिशा-निर्देशन में इस भवन को सुव्यवस्थित तरीके से हैंडओवर कराने के लिए एक  विशेष समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा  कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन की समस्त इन्वेंट्री का गहन निरीक्षण  कर उसे सूचीबद्ध करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्रत्येक कक्ष की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी  भी कराई जा रही है ताकि पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। प्राधिकरण की ओर से  अभियंत्रण जोन-6  और विद्युत अनुभाग  के अधिशासी अभियंताओं को इस कार्य के लिए अधिकृत किया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने 28 अगस्त 2025 को एक पत्र जारी कर भवन के औपचारिक हस्तांतरण के लिए संबंधित अधिकारियों को नामित करने का अनुरोध किया था।   भवन के संचालन को लेकर  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है , जिससे यात्रियों और आगंतुकों को सुविधाजनक व्यवस्था मिल सके।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें