राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नवीन मंडी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बोले
ghaziabad news राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को नवीन मंडी की साफ सफाई व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होने आढ़तियों और किसानों की पीड़ा सुनकर अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया और शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि किसानों की समस्याओं का त्वरित कार्रवाई से निदान किया जाए।
उन्होने मंडी प्रबंधक को निर्देशित किया कि किसानों के विश्राम गृह में भी सभी जरूरी व्यवस्थाओं को पूर्ण व दूरस्थ किया जाएं। इस मौके पर मंडी सचिव सहित अन्य मंडी कर्मचारी, आढ़ती, किसान सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
ghaziabad news