Muradnagar news : प्रधानाचार्य ने शुक्रवार को प्राथमिक प्राईमरी स्कूल के गेट ताला में लगाकर लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। ताकि लोग स्कूल के अन्दर जाकर हो रही हेराफेरी व भ्रष्टाचार की पोल नहीं खोल दे।
प्रधानाचार्य का कहना है कि गेट को बंद करने का आदेश अधिकारियों ने दिए हैं। बीएसए ओपी यादव मामले में गोल मोल जबाव देते नजर आए।
ग्रामीणों ने बताया कि जलालपुर रोड स्थित गांव जलालपुर का प्राथमिक प्राईमरी स्कूल है। स्कूल के प्रधानाचार्य गेट को बंदकर अन्दर से ताला लगा देते हैं। इतना ही ताले की ताली भी अपने पास रखते हैं। उन्हें लगता है कि कहीं स्कूल की अन्य कर्मचारी गेट का ताला न खोल दे व स्कूल में हो रही हेराफेरी व भ्रष्टाचार की करतूतों की पोल नहीं खोल दे।
लोगों ने बताया कि स्कूल का गेट अन्दर से बंद रहता है। टीचर बच्चों से झाडू लगवाकर साफ-सफाई व अन्य कार्य करते हैं। लोगों का कहना है कि स्कूल में बच्चों के मी डे मील में भ्रष्टाचार व हेराफेरी अधिकारियों की मिलीभगत से होती है। बता दें करीब दो माह पूर्व दिल्ली मेरठ रोड स्थित गांव उखलारसी में चंपा देवी प्राथमिक प्राईमरी स्कूल में मीडिया कर्मी ने अचानक पाया की बच्चों के मी डे मील में पत्थर मिले थे। तथा 5 लीटर दूध 157 बच्चों में वितरित किया गया था। बच्चों से स्कूल में साफ-सफाई की घटनाएं भी प्रकाश में आए थी। लेकिन अधिकारी मामले की जांच कराने का बहाना बनाकर घटना को दबा देते हैं। दोषियों पर कार्रवाई नहीं करते हैं। ऐसी घटनाओं को लोगों से छिपाने के लिए अब स्कूल के गेट ताला लगा दिया है।