युवाओं के हाथों में दुनिया की तस्वीर व तकदीर बदलने की शक्ति: वैशाली
modinagar news नगर पालिका परिषद के सभागार में सोमवार को युवा दिवस मनाया गया और विवाद, राखी प्रतियोगिता व सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में पालिका के स्वच्छ सारथी क्लब से छाया पब्लिक स्कूल, पी.बी.एस गर्ल्स स्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुरी के छात्र व छात्रा व शिक्षकों ने भाग लिया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनोद कुमार वैशाली ने कहा कि आज विश्व में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है आज युवाओं का मार्गदर्शन विभिन्न मंचों के माध्यम से किया जा रहा है। क्योंकि युवा देश की रीड होता है। देश का समस्त भार युवाओं के कंधों पर होता है। युवा चाहे दुनिया की तस्वीर व तकदीर बदल सकता है। क्योंकि उसके पास पावर होती है कार्य करने की क्षमता होती है। भारत में युवाओं की सबसे ज्यादा संख्या है। युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है
अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र ने कहा कि युवा ,जिस राष्ट्र में रहता है। उस राष्ट्र की संपत्ति से काम नहीं होता है।
इस मौके पर एसएफआई अमरीश कुमार,एसबीएमइंचार्ज अंकित गोयल सीनियर फील्ड आॅफिसर नरेश चंद,एसबीएम टीम के सदस्य आशीष वत्स, शिवानी, दीपांशु सैनी व पालिका के सभी सदस्य मौजूद रहे।