नए कानून की पुलिस कमिश्नर ने बताई जनता को बारीकियां, जानें क्या कहा…

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने आज नया कानून लागू होने पर आमजन को इसकी बारीकियां बताई। आज थाना सेक्टर-39 पर निर्मित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों व विवेचकों के साथ गोष्ठी आयोजित करते हुए उनके साथ संवाद किया गया। उनके द्वारा उपस्थित लोगों व विवेचकों को तीनों नये कानूनों के बारे में जानकारी देते महत्वपूर्ण बदलावों व कानूनों से जुड़े तथ्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि तीनों कानूनों में नागरिकों को सुविधा देने के लिए बदलाव किए गये है। जिनमे कई नए महत्वपूर्ण प्रावधान दिये गये है। जिससे कम समय में विवेचनाओं का निष्पक्ष व गुणवक्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: महंगाई से राहत, LPG सिलेंडर 31 रुपये सस्‍ता हुआ

 

उनके द्वारा सभी विवेचकों को साक्ष्य संकलन, संग्रहित करने के महत्व के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि तीनों कानूनों में दिये गये सभी प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए विवेचनात्मक कार्रवाई की जाए व डिजिटल-इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के महत्व को समझते हुए। विवेचनात्मक कारवाई के दौरान उनका सही तरीके से उपयोग किया जाए। जिससे पीड़ितों को शीघ्र व उचित न्याय दिलाया जा सके। उनके द्वारा कानूनों की सरलता के बारे में प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी लोगों को बदलावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित विवेचकों को कानूनों में बदलाव से संबंधित बुकलेट वितरित की गयी।

ये अफसर रहे मौजूद
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिव हरि मीणा, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र, एसीपी प्रवीण कुमार सिंह, एसीपी शैव्या गोयल, थाना प्रभारी व कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: National Doctors Day 2024: मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक चुनौतियों से जूझ रहे हैं डॉक्टर्स, 46% को हिंसा का डर

यहां से शेयर करें