World WetLand Day: उत्तर प्रदेश पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देशों के क्रम में विश्व वेटलैंड दिवस के मौके पर वन्य जीव संरक्षण एवं इको पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूरजपुर वेटलैंड ग्रेटर नोएडा में वन विभाग द्वारा बर्ड फेस्टिवल-2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने शिरकत की। जबकि विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा रहे। दोनों ने विधिवत रूप से बर्ड फेस्टिवल शुभारंभ किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी भी उपस्थित रहे। बर्ड फेस्टिवल 2025 के आयोजन अवसर पर स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कमिश्नर-डीएम बोलें
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखने के टिप्स दिए और कहा कि इस क्षेत्र को टूरिज्म के रूप में विकसित करना चाहिए। डीएम ने इस अवसर पर वेटलैंड एवं इको टूरिज्म पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों तथा अन्य स्थानीय लोगों को वेटलैंड के बारे में जानकारी दी और बताया कि इसका किस प्रकार से संरक्षण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने आसपास का पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए। यह हम सबका दायित्व है हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है साथ ही साथ हमें अन्य लोगों को भी अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित करना चाहिए।
इस दौरान सूरजपुर वेटलैंड बर्ड वाचर, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बर्ड वाचिंग कार्य किया गया। बर्ड वाचिंग के दौरान छात्र-छात्राओं को वेटलैंड में आए प्रवासी एवं अप्रवासी पक्षियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथियों में विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
ये स्कूल हुए शामिल
इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार, सी विंग फाउंडर मदन मोहन भारद्वाज, पूर्व हॉकी प्लेयर मनजीत सिंह, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा के सदस्य, वन्य, जीव पक्षी प्रेमियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, आर्यदीप पब्लिक स्कूल, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, खेतान पब्लिक स्कूल, जेएसएस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा अन्य गण मान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।