पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले शातिर को गिरफ्तार कर जेल भेजा

shikohabad news  : पुलिस ने नगर क्षेत्र में टप्पेबाजी कर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, नगदी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस देर रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना मिली कि अम्बेडकर पार्क प्रतापपुर चौराहा पर एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर ट्रैक्टर एजेंसी संचालक प्रेमशंकर गुप्ता के साथ टप्पेबाजी कर ली थी। पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी की तलाशी में 315 बोर का तमंचा, 1 कारतूस, 5000 रूपये बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर मैनपुरी व अन्य थाने में ढेड़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी का नाम देवा उर्फ आशिक पुत्र विनोद निवासी गिहार कालोनी, थाना करहल जिला मैनपुरी बताया है ।

shikohabad news  :

यहां से शेयर करें