शेयर मार्केट में पैसे दोगुना करने का झांसा देकर 1.39 करोड़ ठगने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे, इसे पकड़े को पुलिस ने बनाया था उम्दा प्लान

Noida (Share Market Fraud) । थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा वादी को व्हाट्सएप पर जोड़कर शेयर मार्केट मे इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर 1 करोड़ 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी गिरफ्तार किया है। थाना साइबर प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, वादी की सूचना,एवम पूछताछ, स्थानीय अभिसूचना एवं मुखबिर की गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते शेयर मार्केट मे इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर 1 करोड़ 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी/ ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पकड़े गए अभियुक्त का  राजु कैवट पुत्र कंदई लाल को  गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि वादी द्वारा 22 अक्टूबर को  थाना साइबर क्राइम में अभियोग पंजीकृत कराया गया, जिसमें वादी द्वारा बताया गया की अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से वादी से संपर्क किया गया और वादी को व्हाट्सएप पर जोड़कर शेयर मार्केट मे इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर 1 करोड़ 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी/ ठगी की गयी, जिसके संबंध में थाना साइबर क्राइम में अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पाया गया कि पकड़े गए अभियुक्त राजु कैवट के खाते में 25 लाख रुपए ट्रांसफर हुए हैं।  अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा अपने साथी मनी भाई निवासी हरियाणा से मिलकर मुंबई मे स्वयं के नाम पर फर्जी फर्म खोलकर 7-8 बैंको में खाते खोले गए हैं।  अभियोग में वादी के 14 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों मे फ्रीज कराये गए है ,जिनकी वापसी की कार्यवाही प्रचलित हैं।
यहां से शेयर करें