किसान, मजदूरों की आवाज को संगठन देगा ताकत: शर्मा  

ghaziabad news  भाकियू  अजगर ने  रविवार को शाहपुर बम्हेटा  स्थित कार्यालय  पर बैठक कर संगठन का विस्तार की घोषणा की । प्रदेश अध्यक्ष प. सचिन शर्मा ने पंकज शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष व कुलदीप सिंह को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।
पं सचिन शर्मा ने कहा कि लगातार संगठन का विस्तार प्रदेश भर में किया जा रहा है। किसान, मजदूर और पिछड़े वर्गों से जुड़े हुए मजबूत आवाजों को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है। जो किसान, मजदूर और पिछड़ों के हक की आवाज को ताकत देने का कार्य करेंगे ।
नवनियुक्त पदाधिकारी पंकज शर्मा कुलदीप सिंह ने कहा कि मैं संगठन ने मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। मैं लग्न, निष्ठा से किसानों के सामने खड़ी समस्याओं, मजदूर और पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाने का कार्य करूंगा।
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी बिन्नू आधाना  ने कहा  कि  हमारे राष्ट्रीय संरक्षक  का कहना है कि जो भी रिश्वत दलाली करता है, उसको तत्काल संगठन से बाहर कर दिया जाएगा और जो सच्चाई और ईमानदारी से करेगा उससे हम कंधे से कंधा मिलाकर उसका साथ देंगे।
इस मौके पर राकेश कसाना, धर्मवीर यादव, मनीष चौहान अरुण यादव ,सतीश यादव, करतार भाटी, मनोज चौधरी, सुशांत चौधरी ,विपुल चौधरी राहुल यादव, अरुण रावल, कदीम कुरैशी, अमित चौधरी, विकास दुबे ,हरिओम चौधरी, जयकुमार यादव,अमरपाल सिंह, विश्वास चौधरी आदि  मौजूद  रहे।

यहां से शेयर करें