जनपद की एकमात्र कंथरी ग्राम पंचायत हुई आईएसओ प्रमाणित 
1 min read

 जनपद की एकमात्र कंथरी ग्राम पंचायत हुई आईएसओ प्रमाणित 

Firozabad news : जिले की एकमात्र विकास खंड अरांव की ग्राम पंचायत कन्थरी आईएसओ प्रमाणित हो गई है।  इसके अंतर्गत गुणवत्ता प्रबन्धन प्रणाली का ऑडिट हुआ, जिसमें ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता का ऑडिट के आधार पर चयन हुआ है जिसमें ग्राम पंचायत का डिजिटलीकरण से ग्राम पंचायत के नागरिकों को गाँव से बाहर नहीं जाना होता है तथा  सभी सरकारी स्कीमों के कार्य ग्राम पंचायत के सचिवालय से ही हो जाते हैं और उनका रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाता है।
           इधर ग्राम पंचायत में वारिश के पानी संचय के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग एवँ जमीन के पानी के लिए रिचार्जिंग पॉइन्ट बनाए गए हैं, जिससे भूगर्भ से निकला जल भूगर्भ में ही बापिस चला जाता है, पानी की बर्बादी नहीं होती है, शॉकपिट, सीसी रोड, नाली, पानी की निकासी, सरकारी स्कूलों में खाने, खेलकूद एवँ पढ़ाई का प्रबंधन एवँ रिकॉर्ड सुरक्षित, स्मार्ट ग्राम पंचायत सचिवालय, सीसीटीवी कैमरा के जरिए ग्राम पंचायत की सुरक्षा , महिलाओं एवं वाल हितैषी पंचायत के लिए किए गए कार्य, बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण, स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र , पिंक टॉयलेट, डिजिटल ई लाइब्रेरी, ग्राम पंचायत में ही प्रेग्नेंट महिलाओं की डिलीवरी,  गांव के लोगों को सफाई एवँ स्वास्थ्य के लिए जागरूकता रैली का कार्यक्रम होना इत्यादि कार्यो की गुणवत्ता का ऑडिट कर के आईएसओ 9001: 2015 का सर्टिफिकेट जारी किया गया है ।
          डीपीआरओ ने यह बताया –
 इस मौके पर डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने बताया कि  फिरोजाबाद जनपद  की इकलौती ग्राम पंचायत कन्थरी को ग्राम प्रधान इंजी. प्रदीप कुमार एवँ सचिव मोहित यादव की सक्रियता के चलते आईएसओ प्रणाम पत्र जारी किया गया है।
यहां से शेयर करें