सलाखो के पीछे गया चोरी का माल खरीदने वाला

Greater Noida:  थाना बिसरख पुलिस ने हनुमान मन्दिर गोल चक्कर के पास से चोरी का माल खरीदने वाले को पकड़ कर सलाखों के पीछे किया है। यह अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने पकड़े गए युवक का नाम सम्भाजी रामहरि पाटिल पुत्र रामहरि पाटिल निवासी गंगा मन्दिर वाली गली, होली चैकी, ब्राहाणपुरी, बुलन्दशहर बताया है। पुलिस ने बताया कि इमरान पुत्र भूरा और. सरफराज उर्फ जुल्फिकार पुत्र मोहम्मद एंव.राकेश उर्फ राजन पुत्र सीताराम ने मकान संख्या सी 5/604 इकोविलेज-1 में चोरी की थी तीनो को 25 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्तों द्वारा बताया गया था कि उन लोगों ने चोरी का समान सम्भाजी रामहरि पाटिल को बेचा था जिस कारण सम्भाजी उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया था।

यहां से शेयर करें