Noida News: नोएडा प्राधिकरण की आज बोर्ड बैठक आज शुरू हो गई है। इस बोर्ड बैठक में करीब 37 प्रस्ताव रखे गए हैं। जिनमें से कुछ प्रस्ताव बेहद अहम माने जा रहे हैं। सभी प्रस्तावो पर गहनता से चर्चा की जाएगी। सबसे अहम प्रस्ताव है यूनिफाइड पॉलिसी में संशोधन करना। इसके अलावा स्पोर्ट सिटी, पुलिस थाने, स्कूल आदि के भवनों के निर्माण कार्याे की प्रगति पर मंथन करना। इतना ही नही प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में गांवों में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर भी अहम फैसला हो सकता है। गांव सलारपुर, हाजीपुर, बरोला, गढी, सोरखा, सुल्तानपुर, भंगेल आदि में बड़े स्तर पर प्राधिकरण की अधिसूचित और अधिकृत जमीन को कब जा कर फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर प्राधिकरण ने एर्फआइआर तो कराई है मगर यह छोटे छोटे बिल्डर काम नहीं रोक रहे हैं।
ऐसा लगता है कि प्राधिकरण के कुछ कर्मचारी और अधिकारी की मिलीभगत से ये काम चल रहा है। क्योंकि जिम्मेदारी अफसर रोकने की बजाय अपनी कागजी कार्रवाई को फाइल में बंद करके इतीश्री रक लेते है।
यह भी पढ़ें: Noida News: दोनों महापुरुषों ने देश सेवा में समर्पित किया संपूर्ण जीवन: पुरुषोत्तम नागर

