प्लाटों के नटवरलाल आखिरकार आ गए पुलिस के चंगुल में, जानिए कैसे फर्जी कागजों से बेचते थे फैक्ट्री
1 min read

प्लाटों के नटवरलाल आखिरकार आ गए पुलिस के चंगुल में, जानिए कैसे फर्जी कागजों से बेचते थे फैक्ट्री

आज यानी सोमवार को थाना सूरजपुर पुलिस धोखाध्ड़ी के मामजे वांछित अभियुक्त नदीम अहमद पुत्र मौहम्मद आकिल को थाना क्षेत्र के मलकपुर गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है। ये अलग अलग स्थानों पर फर्जी कागजातों के जरिये फैक्ट्रीयों के प्लाट बेचते थे। पकड़े गए आरोपी ने अपने अन्य सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर षडयन्त्र करते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वादी मुकदमा से औद्योगिक क्षेत्र साइट बी थाना क्षेत्र सूरजपुर में प्लाटों को बिक्री करने हेतु बैनामा करने के नाम पर धोखाधडी कर 11 करोड़ 85 लाख रुपये हड़प लिये गये है। पीड़ित को इस प्रोपर्टी की न तो रजिस्ट्ररी करायी और न ही रुपये लौटाए गए। जिसके सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर रिपोर्ट धारा 420,406,120बी,467,468,471 भादवि पंजीकृत है। जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था। अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस इसकी तलाश काफी समय से कर रही थी। अब पता लगाया जा रहा है कि अब तक इन लोगों ने किन किन के साथ धोखाधड़ी की है।

 

यह भी पढ़े : कमिश्नर के हस्तक्षेप करने पर किसानों का समस्याओं को सुलझाने की कोशिश

यहां से शेयर करें