नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का उठाया बीड़ा

Ghaziabad news  नगर निगम ने दीपावली से पूर्व शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह नेतृत्व में शहर में वृहद सफाई एवं सौंदर्यीकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। सिर्फ मुख्य मार्ग ही नहीं, बल्कि आंतरिक गलियों, कूड़ा डलने वाले स्थलों और पिछली गलियों को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग विभिन्न वार्डों में कूड़ा स्थलों को समाप्त कर इंटरलॉकिंग, गमले और बेंच लगाकर उन्हें सौंदर्यीकृत कर रहा है। साथ ही दीवारों पर रंग-बिरंगी पेंटिंग कर गलियों को नई पहचान दी जा रही है।
नगर आयुक्त ने कहा कि दीपावली पर सिर्फ घर नहीं, पूरा शहर चमकना चाहिए । स्वच्छता सिर्फ व्यवस्था नहीं, संस्कार है।
उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि अपने शहर को भी अपने घर की तरह सजाएं, स्वच्छ रखें और दीपावली पर स्वदेशी व स्वच्छता को प्राथमिकता दें।
नगर निगम की पहल गाजियाबाद को स्वच्छता रैंकिंग में और ऊपर पहुंचाने के साथ-साथ एक आदर्श नगरीय मॉडल के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
वार्डवार होंगे ये प्रमुख कार्य 
वार्ड 84 राजनगर, 9 पटेल नगर,4 विजय नगर,85 राजेंद्र नगर, 83 श्याम पार्क,88 गांधी नगर,62 कवि नगर समेत कई क्षेत्रों में कूड़ा घरों को समाप्त किया गया। वसुंधरा क्षेत्र के अभय खंड, शक्ति खंड, न्याय खंड, साहिबाबाद डिपो क्षेत्र में भी तेजी से कार्य हो रहा है। नगर निगम ने अपील की है कि जनता अपने घर के साथ-साथ मोहल्ला और वार्ड की सफाई में भी भागीदारी निभाए। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को प्राथमिकता दी जा रही है और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
दीपावली विशेष पहल जिसमें,घर की तरह शहर की भी हो रही साज-सज्जा। कूड़े के स्थलों को बना रहे सौंदर्य स्थल। गली-मोहल्लों की दीवारों पर की जा रही पेंटिंग।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें