नगर निगम की टीम ने इंदिरापुरम में तोड़े अवैध 11 यूनिपोल

ghaziabad news   सड़कों के किनारे अवैध रूप से बड़े-बड़े होर्डिंग व यूनिपोल लगाकर विज्ञापन प्रचार करने वालों के खिलाफ नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। विज्ञापन प्रभारी पल्लवी सिंह ने प्रवर्तन दल की टीम के साथ वसुंधरा जोन के इंदिरापुरम में 11 अवैध यूनिपोल को हटाने की कार्रवाई कराई।
विज्ञापन प्रभारी ने अवैध विज्ञापन लगाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए योजना बनाई है। इसलिए नगर निगम की टीम ने अवैध होर्डिंग व यूनिपोल हटाने की कार्रवाई की गई। वसुंधरा जोन क्षेत्र अंतर्गत लगभग डेढ़ किलोमीटर तक अभियान चलाया गया। जिसमें कनवानी पुलिया से लेकर छिजारसी कट तक अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशन में गाजियाबाद नगर निगम की विज्ञापन विभाग की टीम लगातार शहर से अवैध विज्ञापन हटाने का कार्य कर रही है।
विज्ञापन प्रभारी ने बताया कि अवैध विज्ञापन लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए योजना बनाई जा रही है। इसके बाद अवैध रूप से होर्डिंग व यूनिपोल लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। रोस्टर के अनुसार अभियान समय-समय पर टीम चला रही है। जिसमें जोनल प्रभारी भी सहयोग कर रहे हैं। विजयनगर जोन क्षेत्र में जल्द अभियान चलाया जाएगा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें