Ghaziabad news नगर निगम ने बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए इंदिरापुरम में वृहद अभियान चलाया। निगम की टीमों ने जहां पानी छिड़काव और धूल नियंत्रण कार्य किए, वहीं इंदिरापुरम के शक्ति खंड, अहिंसाखंड सहित कई क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे तंदूर, भट्ठी और वायु प्रदूषण बढ़ाने वाले उपकरणों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। इसके अतिरिक्त प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग, गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 2,29,000 का जुर्माना वसूला गया। वसुंधरा जोन में नवंबर माह के दौरान अभियान के माध्यम से 7 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया, जो वायु गुणवत्ता सुधार के प्रति निगम की सख्त नीति को दर्शाता है।
नगर आयुक्त ने व्यापारी वर्ग और दुकानदारों से अपील की कि वे वायु प्रदूषण रोकने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक धुआँ न करें, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग बंद करें, और अपने प्रतिष्ठानों के आसपास नियमित पानी छिड़काव करें।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि वायु गुणवत्ता सुधार उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मौके पर जोनल प्रभारी एसके राय, सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर अशोक सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।
जोन जुर्माना (रुपए )
विजयनगर जोन: 1,45,000
कवि नगर जोन: 12,000
मोहन नगर जोन: 19,000
सिटी जोन: 60,000

Ghaziabad news

