शहर को धूल और धुएं से मुक्त बनाने के लिए नगर आयुक्त का सुपर प्लान लागू

Ghaziabad news  जिले में तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए नगर निगम ने अब सुपर प्लान लागू कर दिया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने भी निगम क्षेत्र में अब 24 घंटे चार शिफ्टों में पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान में स्वास्थ्य, जलकल और उद्यान विभाग की संयुक्त टीम दिन-रात सड़कों और ग्रीन बेल्ट पर पानी का छिड़काव कर वायु गुणवत्ता सुधारने में जुटेगी।
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को धूल और धुएं से मुक्त बनाना निगम की प्राथमिकता है।
नगर निगम ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों पर 50 वॉटर स्प्रिंकलर दो शिफ्टों में नियमित रूप से तैनात किए गए हैं। इनमें 25 स्प्रिंकलर जलकल विभाग,15 मल्टी एंटी-स्मोक गन स्वास्थ्य विभाग तथा 5 जेटिंग मशीनें और 12 रोड स्वीपिंग मशीनें  शामिल हैं जो सड़कों को धूल-मुक्त बनाने का कार्य कर रही हैं। उद्यान विभाग भी पांच वॉटर टैंकर के माध्यम से सेंट्रल वर्ज और ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों में पानी का छिड़काव कर रहा है।
नगर आयुक्त मलिक ने निगम अधिकारियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदूषण नियंत्रण अभियान 24 घंटे जारी रहेगा , रात के समय भी आवश्यक स्थलों का चयन कर पानी का छिड़काव किया जाएगा।
उन्होंने  निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि निर्माण स्थलों से निकलने वाली धूल और वेस्ट मटेरियल के खुले में फेंके जाने पर रोक लगाई जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
नगर आयुक्त ने कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। निगम का लक्ष्य है कि गाजियाबाद को धूल, धुएं और प्रदूषण से मुक्त स्वच्छ शहर के रूप में विकसित किया जाए।
सीडीओ मलिक ने भी शहरवासियों से अपील की कि वे अपने घरों और प्रतिष्ठानों के आसपास नियमित रूप से पानी का छिड़काव करें और कूड़ा या पत्तियां न जलाएं।
उन्होंने कहा कि शहर को धूल-मुक्त और स्वच्छ रखने में नागरिकों का सहयोग सबसे अहम है। हर व्यक्ति का छोटा प्रयास वायु गुणवत्ता सुधार में बड़ा योगदान दे सकता है।
विशेष मॉनिटरिंग और दंडात्मक कार्रवाई करें
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश ने बताया कि ऐसे स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां धूल अधिक उड़ती है। कूड़ा जलाने या खुले में धुआं फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विशेष मॉनिटरिंग टीम गठित की गई है जो पूरे नगर निगम क्षेत्र में निगरानी रखेगी।
समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार,अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश,प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज,मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी तथा महाप्रबंधक जलकल कामाख्या प्रसाद आनंद समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें