नगर आयुक्त ने हिडन बायोडायवर्सिटी पार्क का निरीक्षण कर निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

Ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सिटी जोन स्थित नए बस अड्डे के पास हिडन बायोडायवर्सिटी पार्क का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
उन्होंने निगम निर्माण विभाग को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश  दिए।
नगर आयुक्त ने कहा कि पार्क में रिसर्च गार्डन, जिपलाइन, लोटस पॉन्ड, बटरफ्लाई गार्डन, फाउंटेन, पार्किंग, रेस्टोरेंट और वॉकवे  जैसी सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। यह सभी आयु वर्ग बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाओं के लिए लाभकारी होगा। निगम की योजना अनुसार पार्क को 2026 में गाजियाबाद वासियों को सौंपा जाएगा। परियोजना की लागत लगभग 14.76 करोड़ रुपये है। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. मिथिलेश  और मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें