Ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इंदिरापुरम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों का संयुक्त निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त ने अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने और समय सीमा का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही, इंदिरापुरम के निवासियों से भी निर्माण कार्यों में सहयोग की अपील की गई।
उन्होंने अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को कार्यों की मॉनिटरिंग और सुदृढ़ करने के दायित्व की जिम्मेदारी दी।
नगर आयुक्त ने कहा कि इंदिरापुरम क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर गति से चल रहे हैं और क्षेत्रीय पार्षदों का सहयोग भी प्रशंसनीय है। गाजियाबाद नगर निगम एवं जीडीए मिलकर गुणवत्ता और समय दोनों का ध्यान रखते हुए विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।
इस निरीक्षण में पार्षद संजय सिंह (वार्ड 100) व धीरज अग्रवाल (वार्ड 81) सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

