ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में जनसंभव सुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई अधिकांश संदर्भ निर्माण विभाग से प्राप्त हुए, निर्माण विभाग से 10 संदर्भ, डूडा विभाग से 01, स्वास्थ्य विभाग से 03, उद्यान विभाग से 02 प्रकाश विभाग से 02 संपत्ति विभाग से 01 टैक्स विभाग से 01 जलकल विभाग से 4 अतिक्रमण संबंधित 3, अन्य विभाग से 01 संदर्भ प्राप्त हुआ इस प्रकार 29 संदर्भ मिले।
नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त अवनिंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को निर्देश दिए कि संदर्भों पर तत्काल कार्रवाई करें।
इस मौके पर मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, महाप्रबंधक जल विजयनारायण मौर्य, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव व अन्य टीम मौजूद रही।