Ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक का आयाजन किया गया। बैठक में शिक्षकों को योजनाबद्ध तरीके से शिक्षण करने के लिए प्रेरित करने और विद्यालयों को निपुण बनाने की दिशा में कार्य करने पर विशेष जोर दिया गया।
सीडीओ अभिनव गोपाल ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह ब्लॉक, नगरपालिका और ग्राम पंचायत स्तर पर विद्यालयों के कायाकल्प और मरम्मत की आवश्यकताओं की रिपोर्ट तैयार करें, ताकि समयबद्ध कार्रवाई की जा सकें।
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विभिन्न शैक्षिक क्रियाकलापों को व्यवस्थित रूप से मैनेज करें और कार्यों की प्राथमिकता निर्धारित करें। बैठक में चिंपल ऐप का उपयोग बढ़ाने और समुदाय के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया गया। आशाओं और राशन डीलरों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने और इसे कम्युनिटी ग्रुप से जोड़ने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही डीटीएफ,बीटीएफ बैठकों के लिए अधिकारियों को नियमित रूप से अवगत कराने और बैठक की तिथियां लेने का आदेश दिया गया। जन्म प्रमाण पत्र के लिए कंपारेटिव डाटा तैयार करने और स्कूलों में निपुण प्लस एप का व्यापक उपयोग करने पर भी जोर दिया गया।
सीडीओ ने कहा कि संघर्षशील स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया जाए और जिन 80 विद्यालयों में इस माह संपर्क ऐप का उपयोग नहीं हुआ है, उनके साथ बैठक कर उपयोग बढ़ाया जाए।
समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर बीएसए ओपी यादव, माध्यमिक शिक्षा डीसी पवन भाटी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान, महिमा, इशक लाल, विश्वजीत राठी, डीसी रुचि त्यागी, सिंपल चौधरी, डॉ. राकेश, कुणाल मुद्गल, एसआरजी देवांकुर, चिंपल ऐप टीम, सेंटर स्क्वायर फाउंडेशन और संपर्क फाउंडेशन के सभी प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Ghaziabad news

