गौतमबुद्ध नगर के जिला प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने आज सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक और आईसीयू में भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुविधाएं भी ठीक मिल रही है और मरीज भी संतुष्ट हैं।
कुंवर बृजेश सिंह कहा कि मैं यहाँ समीक्षा करने आया हूँ क्योंकि चुनाव के कारण काफी समय हो गया था। इसलिए आज का यहां का दौरा रखा गया। मैंने यहाँ मरीजों से भी बात की और स्टाफ के बारे में भी बात की उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे मरीज भी संतुष्ट हैं। यूआर कोड के साथ ओपीडी रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अच्छी पहल है।