प्रभारी मंत्री ने कांवड़ यात्रा एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की

meerut news प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन मंत्री व मेरठ जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में कांवड़ यात्रा एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो। अधिकारी मौके पर रहकर खुद निगरानी करें और यात्रा को सकुशल संपन्न कराएं।
मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि विद्युत, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, खाद्य, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सिंचाई, पुलिस और विद्युत सुरक्षा जैसे विभागों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने पुलिस लाइन में बने कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था की भी समीक्षा की।
बैठक में विकास कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि “विकास और सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मेरठ के पास उत्तर प्रदेश की एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में योगदान देने की अपार क्षमता है। इसके लिए योजनाओं को प्लान और एक्शन मोड में मिशन भावना के साथ आगे बढ़ाया जाए।”
उन्होंने कहा कि सभी विभाग दिसंबर तक आवंटित बजट का कम से कम 80 प्रतिशत खर्च करते हुए विकास कार्यों को पूरा करें। औद्योगिक पार्क, पीपीपी मॉडल, शहरी और ग्रामीण विकास, सफाई, विद्युत आपूर्ति, संचारी रोग नियंत्रण तथा गौशालाओं की व्यवस्था बेहतर की जाए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंत्री ने साफ किया कि जीरो टॉलरेंस सरकार की नीति है। थानों में शिकायतों की तत्काल सुनवाई और रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में सांसद अरुण गोविल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, विधायक अमित अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, एमडीए उपाध्यक्ष संजय मीणा, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

meerut news

यहां से शेयर करें