महापौर ने नगर निगम मुख्यालय में नई लिफ्ट का किया लोकार्पण

Ghaziabad news  महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए
नई लिफ्ट का लोकार्पण किया। यह तीसरी लिफ्ट अब मुख्यालय आने वाले नागरिकों, खासकर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी।
मुख्यालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग भवन की पहली मंजिल से लेकर पांचवीं मंजिल तक विभिन्न कार्यों के लिए आते-जाते हैं। सीमित लिफ्ट व्यवस्था के कारण नागरिकों को अक्सर असुविधा का सामना करना पड़ता था।
महापौर ने बताया कि नई लिफ्ट के संचालन से भीड़ का दबाव कम होगा और लोगों को अधिक सुगमता से अपने कार्य निपटाने में मदद मिलेगी।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि मुख्यालय में आने वाले प्रत्येक नागरिक को सहज और सम्मानजनक सुविधा प्रदान की जाए। नई लिफ्ट इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नजारत प्रभारी विपुल कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Ghaziabad news

नगर आयुक्त ने संभव जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्याएं


Ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नगर निगम मुख्यालय स्थित संभव जनसुनवाई में नंदग्राम, दीनदयाल पुरी, दीना गढ़ी, स्वर्ण जयंतीपुरम, गोविंदपुरम, सेक्टर-23 संजय नगर, विजयनगर, शक्ति खंड इंदिरापुरम, रईसपुर सहित अन्य क्षेत्रों से आए शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने बताया कि प्राप्त संदर्भों में निर्माण विभाग से 1, स्वास्थ्य विभाग से 3, उद्यान विभाग से 3, प्रकाश विभाग से 2, संपत्ति विभाग से 1, नजारत विभाग से 1, जलकल विभाग से 1 तथा अतिक्रमण से संबंधित 1 संदर्भ शामिल रही।
नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान किया जाए।
नगर आयुक्त ने कहा कि संभव जनसुनवाई का उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना है, जिसे दिवस पर पूर्ण गंभीरता के साथ निभाया जा रहा है।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, सहायक नगर आयुक्त पल्लवी सिंह, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, तथा प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें