ghaziabad news महापौर सुनीता दयाल ने सोमवार को शहर के चहुंमुखी विकास को गति देते हुए गाजियाबाद के विजय नगर और अन्य क्षेत्रों में 8.50 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं सड़कों, नालों और पटरी निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
महापौर ने कहा कि शहर में चारों ओर विकास कार्य हो रहे हैं, और हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक को बेहतर सुविधा मिले।
कहा कि एनएच-9 से तिगरी तक की सर्विस रोड को आकर्षक और उपयोगी रूप में बदला जाएगा, जिससे शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था दोनों में सुधार होगा।
महापौर ने बताया कि इन कार्यों की लंबे समय से मांग की जा रही थी। 15वें वित्त आयोग की निधि से इन कार्यों को स्वीकृति दी गई और निविदा प्रक्रिया पूरी कर कार्य आरंभ करवा दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जनता को आवागमन में हो रही परेशानियों को दूर करना प्राथमिकता है।
महापौर ने आश्वासन दिया कि शहर के बाकी वार्डों में भी विकास कार्यों की योजना बनाई जा रही है और आने वाले समय में गाजियाबाद को एक साफ-सुथरा, आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में सभी प्रयास जारी रहेंगे।
यह हैं प्रमुख निर्माण कार्य
उन्होंने कहा कि एनएच-9 से तिगरी गोलचक्कर तक सर्विस रोड का निमार्ण, ताज हाईवे की सर्विस रोड पर डेंस द्रव तकनीक से सड़क सुधार और 7.20 करोड़ से इंटरलॉक टाइल्स से साइड पटरी निर्माण, वार्ड 50, मेरठ रोड विकास नगर में अनिल चौहान के मकान से जय भगवान के सामने तक सड़क और नाले का निर्माण कार्य, वार्ड 33, बजरिया गोल टी स्टाल से रेलवे रोड तक मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य शामिल है।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर पार्षद धीरेन्द्र यादव, सुमनलता पाल,पार्षद पति वीर सिंह जाटव, देवेन्द्र पाल,अजय कालरा, सहायक अभियंता श्याम सिंह,अवर अभियंता प्रीति बंसल,तेजेन्द्र सिंह बत्रा,एसपी सिंह ओबेरॉय,प्रेमलता कोर,सुरेन्द्र पाल,पवन वर्मा, ललित कपूर,कुंज बिहारी,नितिन रावत मौजूद रहे।
ghaziabad news

