Ghaziabad news महापौर सुनीता दयाल ने मंगलवार को इंदिरापुरम के वार्ड-79, न्याय खंड-1 में 2 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाली नई सीवर लाइन परियोजना का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
महापौर ने कहा कि परियोजना गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की पहले बिछाई गई पुरानी सीवर लाइन के स्थान पर तैयार की जा रही है, जो बार-बार जाम और ओवरफ्लो की समस्या से ग्रस्त थी। इससे न्याय खंड-1, अभय खंड , और आसपास के हजारों निवासी वर्षों से परेशान थे। नई योजना के तहत 600 मिमी व्यास की आरसीसी पाइप से 1,000 मीटर लंबी सीवर लाइन डाली जाएगी, जो जीडीए मार्केट से एमटीएस होते हुए सेंट टेरेसा और न्याय खंड-1 तक विस्तृत होगी।
महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि इंदिरापुरम को नगर निगम में शामिल करने के बाद यहां विकास कार्यों में निरंतर तेजी लाई गई है। पानी, सीवर और नालों जैसी मूलभूत समस्याओं का स्थायी समाधान प्राथमिकता पर किया जा रहा है। भविष्य में भी प्रत्येक वार्ड में इसी प्रकार कार्य होते रहेंगे।
Ghaziabad news
सभी ने नगर निगम और महापौर का आभार व्यक्त किया तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर भगवती प्रसाद जुयाल, सोबन सिंह, हरसिंह मेहता, डॉ. जयश्री सिन्हा, प्रतिभा कड़ाकोटी, अनुपम शुक्ला, पी.सी. कोटनाला, सूरज समेत अनेक स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
Ghaziabad news
निर्धारित समय में भुगतान कर छूट का लाभ लें :महापौर

Ghaziabad news नगर निगम ने गृहकर (सम्पत्तिकर) में 20 प्रतिशत की छूट की अवधि को 31 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दिया है। नगर निगम सदन की 31 जुलाई 2025 को बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत करदाताओं को यह विशेष छूट दी जाएगी।
नगर निगम ने बताया कि यह निर्णय जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि नागरिक समय पर अपने भवनों का सम्पत्तिकर जमा कर राहत का लाभ उठा सकें।
महापौर ने कहा कि इस छूट के तहत नागरिकों को अपने निर्धारित गृहकर की राशि पर 20 फीसद की कटौती का लाभ मिलेगा, बशर्ते वे निर्धारित समय अवधि के भीतर भुगतान करें। नगर निगम ने सभी संपत्ति करदाताओं से अपील की है कि वे 31 अक्टूबर 2025 तक अपने भवनों का कर जमा कर छूट का लाभ उठाएं और नगर विकास में सहयोग करें।
Ghaziabad news

