निगम ने शहर वासियों की सुरक्षा के लिए 1405 कैमरे कंट्रोल रूम से जोड़े,95 शेष
ghaziabad news निगम की टीम नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में योजनाबद्ध कार्य कर रही है, लगभग 1405 कैमरा इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जोड़े जा चुके हैं, लगभग 95 कैमरा शेष है जिनको आगामी सप्ताह में इंटीग्रेट करने का कार्य चल रहा है, जिला प्रशासन, सीएमओ, जिलापूर्ति विभाग शिक्षा विभाग, प्राइवेट तथा सरकारी बैंक, होटल, प्राइवेट शिक्षा संस्थान, होटल, रेस्टोरेंट, आॅटोमोबाइल डीलर्स, पुलिस स्टेशन, आरडब्ल्यूए सोसाइटी, ट्रांसपोर्ट विभाग व अन्य ने विशेष सहयोग किया है। जिसमें गाजियाबाद के व्यापारियों ने भी अहम भूमिका निभाई है मुख्य मार्गो/ चौराहा के कैमरा को इंटीग्रेट कराया है।
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से शहर वासियों की सुरक्षा को देखते हुए कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है, कई प्रमुख धार्मिक स्थलों, अस्पतालों के प्रांगण में मुख्य गेट पर भी तथा सार्वजनिक स्थलों पर कैमरो के माध्यम से कवि नगर, राज नगर, राज नगर एक्सटेंशन, जस्सीपुरा मोड, वैशाली, नंदग्राम, ओल्ड व न्यू बस स्टैंड, मोहन नगर, पटेल नगर, विजय नगर, शास्त्री नगर, सिहानी गेट, मधुबन बापूधाम, संजय नगर, कौशांबी, पांडव नगर, नेहरू नगर, गांधीनगर, दयानंद नगर, लाल कुआं, राजेंद्र नगर, वसुंधरा, दौलतपुरा, भोपुरा, केला भट्टा, श्याम पार्क, लाजपत नगर, सूर्य नगर, प्रताप विहार, मेरठ रोड, सेवा नगर, रामनगर, चंदन नगर, मेहरौली, बिहारीपुर, लोहा मंडी, क्रॉसिंग रिपब्लिक, लोहिया नगर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गो के साथ-साथ कई आंतरिक गलियों में भी लगे हुए कैमरे को इंटीग्रेट किया गया है, लगभग 700 से अधिक स्थान पर लगे हुए केमरों को इंटीग्रेटेड किया जा चुका है’ भव्य कावड़ यात्रा में भी कैमरा इंटीग्रेशन से काफी सहयोग मिला।
बाजारी क्षेत्र में तथा औद्योगिक क्षेत्र में लगे हुए कैमरा इंटीग्रेशन पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारी क्षेत्रीय पार्षद गणों तथा उद्योग बंधुओ ने सेफ सिटी योजना के सफल क्रियान्वन पर निगम के कार्य की प्रशंसा की।