कैम्पियरगंज के पंडितपुरवा का मूल निवासी जितेंद्र सहनीगोरखनाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर शास्त्रत्त् नगर में एक किराये के मकान में रहता है। वह साड़ियों की सप्लाई का काम करता है। गोलघर की एक साड़ी की दुकान पर माल सप्लाई के दौरान करीब साल भर पहले वह बशारतपुर में रहने वाली युवती से मिला। जितेन्द्र पहले से ही दो शादी कर चुका है। दोनों पत्नियों से दो-दो बच्चे भी है। पहली पत्नी गांव में तो दुसरी अपने घर या कभी-कभी जितेंद्र के गोरखपुर वाले मकान पर रहती थी। दो पत्नी के होते हुए भी जितेन्द्र ने इस युवती को भी अपने जाल में फंसा लिया। शादी का झासा देकर वह युवती से मिलता रहता था। जब उसकी पत्नी अपने घर जाती तो मुस्कान वहां पहुंच जाती थी।
हालांकि इसकी भनक दूसरी पत्नी को हो चुकी थी,इसलिए उसने आस-पास के लोगों से कह रखा था कि अगर कोई भी लड़की आए तो उन्हें खबर कर दीजिएगा।रविवार रात करीब 11 बजे वह युवती के शव को डिग्गी में रख कर पीपीगंज के जसवल बाजार से सिंसई मार्ग पर झाड़ी में लाश को ठिकाने लगा कर दोस्त की कार देकर बाइक लेकर देर रात गोरखपुर आ गया। उधर युवती की लाश मिलने पर और उसकी शिनाख्त के बाद पुलिस ने सीडीआर के साथ ही जितेन्द्र की मोबाईल लोकेशन घटनास्थल से मेल खाने के बाद उसे दबोच लिया। थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने युवती की हत्या का राज खोलते हुए आरोपी जितेंद्र साहननी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।